Search
Close this search box.

अल्ट्राटेक परिवार ने मनाया स्वतंत्रता दिवश का उत्सव

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

8 वा स्वतंत्रता दीवस उत्सव अल्ट्राटेक सीमेंट परिवार ने श्रीराम रेसिडेंस स्थित कार्यालय में क्षेत्रीय प्रबंधक श्रीमति कृष्णगिनी सिंह की अध्यक्षता में मनाया गया,श्रीमती कृष्णगिनी ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान पूरे अपने अल्ट्राटेक परिवार के साथ गाया तथा अपने उद्बोधन में स्वतंत्रता की महत्ता को समझाते हुए निरन्तर राष्ट्र उत्थान के लिए कार्य करने का आवाह्न किया,बतादे कि श्रीमती सिंह जबसे शहडोल क्षेत्रीय मंडल का प्रभार संभाली है अल्ट्राटेक सीमेंट मंडल के अंतिम ग्रामो तक अपनी पहुँच बनाने में सफल हुई है,ग्राहक डीलर सभी से सीधा संवाद औऱ उनकी समस्या का त्वरित निदान इनकी पहली प्राथमिकता होती है,इन्ही कारणों से एक गुणवत्ता पूर्ण भारत की नम्बर 1 सीमेंट शहडोल संभाग के शहर औऱ ग्रामो के अंतिम व्यक्ति तक पहुँच बना रही है।
उनकी इस अद्वतीय सफलता में उनकी टीम के मोहित शर्मा,ओमप्रकाश शुक्ला,गोविंद सोनी,गौरव सोनि उपेन्द्र शुक्ला जैसे सभी अधिकारी पूरे उत्साह व परिश्रम से लगे हुए है।

buland aawaj
Author: buland aawaj

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai
error: Content is protected !!