Search
Close this search box.

बांग्लादेशी हिंदुओं पर हिंसा के बीच विहिप ने अल्पसंख्यकों के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं- India TV Hindi


बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं

बांग्लादेश में हालात सामान्य नहीं हैं। वहां रहने वाले हिंदुओं को अपनी जान की फिक्र सता रही है। हिंसक प्रदर्शनकारी हिंदुओं के घरों और मदिरों को अपना निशाना बना रहे हैं। ऐसे में वहां के हिंदू भारत आने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं। हिंसा भरे माहौल को देखते हुए विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। विहिप के मुताबिक, बांग्लादेश में पीड़ित अल्पसंख्यकों की सुरक्षा, मुआवजा तथा अतिवादियों के विरुद्ध अविलंब कठोर कार्यवाही की मांग की है। 

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहा अत्याचार 

बांग्लादेश में अल्पसंख्यक बहुत चुनौतीपूर्ण समय से गुजर रहे हैं। वहां के अल्पसंख्यकों को टारगेट किया जा रहा है। माहौल ऐसा है कि अल्पसंख्यकों को खासतौर पर हिंदुओं की वीभत्स हत्याएं, उनके खिलाफ अत्याचार और उनके पूजा स्थलों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और घरों में तोड़फोड़ की गई है। विश्व हिंदू परिषद के महाराष्ट्र गोवा के मंत्री गोविंद शेंडे ने कहा कि बांग्लादेश में जो चल रहा है पूरा देश वाकीफ है। किस तरीके से वहां पर अत्याचार हो रहा है। कुछ दिनों से देखा गया है कि बांग्लादेश के हिंदू जागृत हो गए हैं। वह भी सड़कों पर उतर रहे हैं। बांग्लादेश में जो हिंदू रह रहा है उसकी सुरक्षा के लिए हमने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।

हर एक बांग्लादेशी तक हेल्पलाइन नंबर पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी

उन्होंने आगे कहा कि यह हेल्पलाइन नंबर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को भारत सरकार के सामने ले आएगी। भारत की केंद्र सरकार से उनकी सहायता के लिए बातचीत की जाएगी। यदि भारत में रहने वाले हिंदुओं के कोई रिश्तेदार बांग्लादेश में रहते हैं तो वे भी इस नंबर पर फोन करके उनकी सहायता की मांग कर सकते हैं। किसी न किसी तरीके से बांग्लादेश में यह नंबर पहुंचाने की जिम्मेदारी बांग्लादेश में रहने वाले हिंदुओं के रिश्तेदारों की भी है। यह नंबर वहां के हर हिंदू तक पहुंचे, यहीं हमारी कोशिश है।

विहिप पदाधिकारियों ने गृह मंत्री से की मुलाकात

शेंडे ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी गृह मंत्री अमित शाह से मिलकर इस मुद्दे को उनके सामने रखा है। वहां के हिंदू सुरक्षित रहें, वहां मंदिर सुरक्षित रहे, अल्पसंख्यकों पर आक्रमण को रोका जाए।  जिनका नुकसान हुआ या फिर जिनकी जान गई है या जिन्हें लूटा गया है, उन सभी लोगों को मुआवजा दिया जाए।

विहिप की मांग

बांग्लादेशी हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के बीच शांति और विश्वास की बहाली के लिए, विहिप की मांग :- 

1. बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और कल्याण सुनिश्चित किया जाए


2. उन लोगों के परिवारों को मुआवजा दिया जाए, जहां परिवार के किसी सदस्य की हत्या कर दी गई हो या उन्हें नुकसान पहुंचाया गया हो

3. दोषी व्यक्तियों को कानून के अनुसार कानून के दायरे में लाया जाए, मुकदमा चलाया जाए और दंडित किया जाए  

ये रहा हेल्पलाइन नंबर

विहिप ने एक हेल्प लाइननंबर + 9111-26103495 जारी किया है जिसके तहत कोई भी बांग्लादेशी हिंदू विहिप से संपर्क कर सकता है और हम केंद्र सरकार के साथ समन्वय में उनकी हर संभव तरीके से मदद करने का प्रयास करेंगे।

ये भी पढ़ें-

दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा नहीं फहरा सकेंगी आतिशी, सीएम केजरीवाल की मांग खारिज

बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, मिसलीडिंग एड मामले में अवमानना केस बंद

 

Latest India News

Source link

buland aawaj
Author: buland aawaj

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
error: Content is protected !!