Search
Close this search box.

नगरपालिका परिषद शहडोल द्वारा ऐतिहासिक आयोजन,10 हजार पौधे रोपे गये

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

  • नगर पालिका परिषद शहडोल द्वारा सरफा डैम के समीप शनिवार को स्वच्छता ही सेवा अभियान एवं एक पेड़ मॉ के नाम अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण का ऐतिहासिक आयोजन किया गया जिसमें जयसिंहनगर विधायक श्रीमती मनीषा सिंह एवं कलेक्टर डॉ.केदार सिंह के नेतृत्व में पंडित शम्भूनाथ शुक्ल विश्व विद्यालय के छात्र छात्राओं, प्राध्यापकों,जनप्रतिनिधियों,ग्राम वासियों,नगर पालिका के पार्षदों एवं पत्रकारों द्वारा लगभग 10 हजार पौधों का रोपण किया गया।इस मौके पर विधायक मनीषा सिंह एवं कलेक्टर डॉ.केदार सिंह के साथ ही जिला पंचायत की नवागत सीईओ सुश्री आर.अंजलि,सोहागपुर एस.डी.एम.अरविन्द शाह,नगर पालिका परिषद की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला कटारे एवं श्रीमती सत्यभामा गुप्ता,भाजपा नगर अध्यक्ष सूर्यकांत मिश्रा,जनजाति कार्य विभाग सहायक आयुक्त आनंद राय सिन्हा,जनपद पंचायत बुढ़ार के सीईओ मुद्रिका सिंह,भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री संतोष लोहानी,भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष मनोज गुप्ता,पत्रकार राहुल मिश्रा ने भी पौधा रोपण किया।

    पर्यावरण को हरा भरा बनाने में सहभागिता निभायें

    संभागीय मुख्यालय शहडोल के नगर पालिका शहडोल अंतर्गत सरफा डैम में स्वच्छता ही सेवा अभियान व एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक जयसिंहनगर श्रीमती मनीषा सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए एक पेड़ मां के नाम अभियान देश भर में चलाया गया है, इस अभियान में सभी लोग अपनी सहभागिता निभाएं।उन्होंने कहा कि पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए पेड़ों की बहुत आवश्यकता है,वृक्ष हमारे जीवन का आधार हैं, पेड़ हमें ऑक्सीजन देते हैं जो जीव जंतुओ के लिए आवश्यक है।उन्होंने कहा कि सभी मिलकर पौधे लगाए और पर्यावरण को हरा भरा बनाने में सहभागिता निभाए।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने कहा कि पौधों का रोपण करें और उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी ली।उन्होंने कहा कि पेड़ पौधों की रक्षा करना हम सब की जिम्मेदारी है।इस अवसर पर नगर पालिका की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला कटारे, वरिष्ठ पत्रकार अजय जायसवाल एवं भाजपा नेता नीलेश निगम ने भी समारोह को संबोधित करते हुये जहां एक ओर वृक्षारोपण का मानव जीवन में कितना महत्व है इस बारे में विश्व विद्यालय के छात्र छात्राओं को जानकारी दी वहीं उनका उत्साहवर्धन किया।
    नुक्कड़ नाटक का हुआ प्रदर्शन
    कार्यक्रम के दौरान नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया गया तथा सूखा एवं गीला कचरा के निपटान के संबंध में जानकारी दी गई।शहडोल नगरपालिका के सरफा डैम में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पर्यावरण को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए विधायक श्रीमती मनीषा सिंह कलेक्टर डॉ .केदार सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री आर.अंजली,अनु विभागीय अधिकारी राजस्व अरविंद शाह, मुख्य नगर पालिका अधिकारी अक्षत बुंदेला सहित काफी संख्या में विद्यार्थियों ने पौधों का रोपण किया तथा पौधों की सुरक्षा की जिम्मेदारी ली।कार्यक्रम का संचालन जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक विवेक पांडे ने किया। समारोह में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीवान भी मौजूद रहे।

    40 वर्ष में कभी नहीं देखा ऐसा वृक्षा रोपण कार्यक्रम

    वरिष्ठ पत्रकार अजय जायसवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि नगर पालिका परिषद शहडोल द्वारा कलेक्टर के मार्गदर्शन में जो वृक्षारोपण का आयोजन किया गया है वैसा आयोजन मैने 40 वर्ष में कभी नहीं देखा। पहली बार इतना वृहद आयोजन करके एक साथ 10 हजार पौधे रोपे जा रहे हैं और इतना ही नहीं सैकड़ों की संख्या में उपस्थित छात्र छात्राओं, जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों के लिये स्वल्पाहार को आयोजन भी किया गया है इसका प्रमुख रूप से श्रेय मुख्य नगर पालिका अधिकारी अक्षत बुंदेला को जाता है।

buland aawaj
Author: buland aawaj

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai
error: Content is protected !!