कलेक्टर ने स्वास्थ्य अमले को दिया निर्देश कहा लोगों को मिले बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं

राहुल मिश्रा
शहडोल।जिले के संवेदनशील कलेक्टर डॉ.केदार सिंह ने शहडोल जिले के ग्राम बरदौहा में उल्टी दस्त होने पर उपचार उपरांत कुमारी सोमवती बैगा पिता राम मित्र बैगा एवं उर्मिला बैगा पति दिनेश बैगा की मृत्यु हुई है।यह मामला जब कलेक्टर के संज्ञान में आया वे त्वरित जनजातिय कार्य विभाग की जनजातीय राहत योजना मत से मृतकों के परिजनों को 15-15 हजार रुपए की राहत राशि प्रदान किया। तत्पश्चात कलेक्टर ने पूरे स्वास्थ्य अमले को संवेदनशीलता एवं प्राथमिकता के आधार पर संदर्भ स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ कराने के निर्देश दिए हैं।कलेक्टर ने स्वास्थ्य आमले को यह भी निर्देश दिए हैं कि गांव में उल्टी दस्त से बचने हेतु लोगों को जागरूक किया जाए।अगर उल्टी दस्त की शिकायत आती है तो लोग त्वरित अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र एवं जिला चिकित्सालय जाकर अपना बेहतर उपचार कराएं।उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जिले के सभी प्राथमिक, सामुदायिक समय पर खुले तथा समय पर वहां चिकित्सा की अम्ल उपस्थित हो जिले में किसी प्रकार की चिकित्सा की सुविधा में लापरवाही नहीं बरती जाए।कलेक्टर ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में जो अधिकारी लापरवाही बरतता है,उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित किया जाएगा।










